DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत विदेशी छात्रों के यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। विदेशी छात्रों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इससे सम्बंधित दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। भारतीय छात्रों के दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर होंगे, जबकि विदेशी छात्रों को सीयूईटी नहीं देना है। इन छात्रों के दाखिले मेरिट के आधार पर ही होंगे।
ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन
डीयू प्रशासन के मुताबिक वह पांच या छ: मार्च तक विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है । विदेशी छात्रों के दाखिले मेरिट के आधार पर ही होंगे। जल्द ही दाखिला शेड्यूल व दिशा-निर्देश जारी होंगे | भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के छात्रों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि कोरोना महामारी के बावजूद बीते तीन सालों में यहां दाखिला लेने वालों की संख्या बढ़ी है।
डीयू के विभिन्न कोर्सेज में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में करीब 550 विदेशी छात्रों ने दाखिला लिया। जबकि 2021-22 में 615 और 2022-23 में 635 छात्रों ने दाखिला लिया था।
ये भी पढ़ें: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
इन देशों से ज्यादा आते हैं छात्र
डीयू में लगभग सभी देशों के छात्र दाखिला लेते हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां से ज्यादा छात्र यहां पढऩे आते हैं। ऐसे देशों में पडोसी देश नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, श्रीलंका के अलावा कनाडा, जर्मनी, स्पेन, ब्रिटेन, तिब्बत, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, रशिया, कोरिया, नाइजीरिया, सूडान, ईराक, इथोपिया जैसे देश भी शामिल हैं। विदेशी छात्र पिछले कई दिनों से डीयू में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं |
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।