Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर एम. एल. सिंगला को यूनिवर्सिटी के सलाहकार के रूप में प्रख्यात प्रबंधन विशेषज्ञ और अकादमिक प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर सिंगला दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के पूर्व डीन हैं। ऐसे में उनका यह अनुभव निश्चित तौर पर यूनिवर्सिटी के लिए काफी फायदेमंद रहेगा और विकास में मददगार है।
यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर दी जानकारी
We welcome Prof. M.L. Singla, an eminent management expert & academic administrator as Advisor to the Shobhit University.
— Shobhit University #EmpoweringNation (@shobhituniv) February 27, 2023
Prof. Singla is the former Dean, Faculty of Management Studies (FMS), University of Delhi. His vast experience will further strengthen the university. pic.twitter.com/l0Ozm0kLBb
शोभित यूनिवर्सिटी ने ट्ववीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर कहा, “हम प्रो. एमएल सिंगला का स्वागत करते हैं। सिंगला शोभित विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित प्रबंधन विशेषज्ञ और अकादमिक प्रशासक सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए हैं। प्रोफेसर सिंगला दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के पूर्व डीन हैं। उनका विशाल अनुभव विश्वविद्यालय को और मजबूत करेगा।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
शोभित विश्वविद्यालय का मकसद है साफ
लगातार मिल रही उपलब्धियों और अथक प्रयास को देखते हुए यह साफ जाहिर है कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी एक अलग मुकाम तक पहुंच जाएगा। विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के अलावा भी कई स्किल्स सिखाए जाते हैं। यूनिवर्सिटी में आए दिन किसी ना किसी कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसका मकसद छात्रों का उत्थान है।
ग्लोबली विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में एक शीर्ष स्थान तक पहुंचना है मकसद
शोभित विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए कार्यरत है। यूनिवर्सिटी रणनीतिक विकास और उच्च शिक्षा देने के लिए काम करता है। विश्वविद्यालय का मकसद है कि वह ग्लोबली अपना विस्तार कर सके और शिक्षा के क्षेत्र में एक शीर्ष स्थान तक पहुंच सके। यूनिवर्सिटी टॉप शिक्षण संस्थान के मानकों को फॉलो करता है और यही वजह है कि अब शोभित की अपनी एक पहचान है। शोभित विश्वविद्यालय लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुका है। आपको यह बता दें कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने यूनिवर्सिटी को प्रतिष्ठित संस्थान ग्रेड ए मान्यता प्रदान की है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।