Helmet Colors: आपने किसी बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए मजदूर, इलेक्ट्रीशियन और इंजीनरों को देखा होगा। इन काम करने वाले लोगों को आपने उनके काम के हिसाब से अलग-अलग रंग के हेल्मेट्स को पहने हुए देखा होगा। तो आज हम आपको इन अलग-अलग तरह के हेलमेट के बारे में जानकारियां देने वाले हैं कि किस रंग का हेलमेट कौन सा काम करने वाले मजदूर पहनते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए 2 और 10 रुपये में दिए गए इस डिजाइन का क्या होता है मतलब, क्यों बंद कर दिए ये सिक्के
Yellow Hard Hat
आपने पीले रंग का हेलमेट पहने हुए मजदूरों को देखा होगा। इस कलर का हार्ड हेलमेट मैनुअल लेबर जो कि गड्ढे खोदने वाले, किसी फिजिकल काम को करने वाले या भारी मशीन चलाने वाले वर्कर के द्वारा किया जाता है।
White Hard Hat
किसी बड़ी निर्माणाधीन साइट पर सफेद हार्ड हैट का इस्तेमाल किसी ऊंची पोस्ट वाले व्यक्ती जैसे मैनेजर या सुपरवाइजर के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इनके अंडर में कई अन्य लोग काम करते हैं।
Blue Hard Hat
वहीं किसी वर्कर ने नीला हेलमेट पहना हुआ है तो इससे पता लगाया जा सकता है कि वे लोग टेक्निकल ऑपरेटर, बढ़ई या बिजली का काम करने वाले हो सकते हैं। इन लोगों को इस रंग की नीली हार्ड हैट पहनना जरूरी है।
Grey Hard Hat
किसी साइट पर आने वाले विज़िटर्स को हल्का ग्रे या गहरे रंग का ग्रे हेलमेट दिया जाता। ऐसे लोग वहां के कर्मी नहीं होते हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रे रंग की हार्ड हैट पहना दी जाती है।
Green Hard Hat
हरे रंग की हार्ड हैट को सेफ्टी इंस्पेक्टर के द्वारा या किसी नए कर्मचारी के द्वारा जो कि उस साइट पर नया होता है। इसके साथ ही प्रोबेशनरी स्टाफ भी ग्रीन हेलमेट पहनता है।
Orange Hard Hat
किसी बड़ी रोड़ साइट के पास ऑरेंज रंग या नारंगी हेलमेट को सामानों उठाने वाले या किसी ट्रैफिक मार्शल जो कि सिग्नल में मदद करता है वे कर्मी इसे पहनते हैं। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट आग को दूर रखना वाले आम फायर ब्रिगेड के कर्मी लाल हेलमेट पहनते हैं।
Brown Hard Hat
भूरे रंग की हार्ड हैट या मोटा हेलमेट कोई वेल्डर पहनता है या फिर ऐसा कर्मी जो कि अत्याधिक गर्मी या आग के पास रहता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।