IAS: आईएएस बनकर समाज के लोगों की सेवा करने का सपना हर युवा देखता है। भारत के ज्यादातर युवा इस सपने को साकार करने के लिए कई घंटों की पढाई करते हैं और देश के सबसे बड़े एग्जाम को पास करते हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलती है, जिसमें लैग्जरी गाड़ियों सहित बड़े – बड़े बंगले शामिल है। आज के समय में इन आईएएस के बंगले किसी से छिपे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर आप किसी न किसी माध्यम से इनके घरों को जरूर देखा होगा। कुछ आईएएस अपने घरों की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में आइए इनके घरों के बारे में जानते हैं।
IAS का घर
आईएएस बनने के बाद युवाओं को लैग्जरी गाड़ियों के साथ – साथ बेहतरीन घर भी मिलता हैं। इनके घरों में जिम,होम थियेटर, बेहतरीन पार्क सहित अलग – अलग तरह की कई चीजें मौजूद होती हैं। यह घर देखने में भी किसी महल से कम नहीं लगते क्योंकि इनके घरों के डिजाइन के नक्शे को भी अच्छे एक्सपर्ट के द्वारा बनवाए जाते हैं। आईएएस टीना डाबी सहित बहुत से ऐसे आईएएस ऑफिसर हैं जो अपने घरों के तस्वीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा करते रहते हैं। इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि बेहतरीन गार्डन लुक के साथ यह घर दूर से भी देखने में आलिशान महल की तरह दिखाई देते हैं।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
आईआरएएस अनंत रुपानागुड़ी का आलिशान घर
अभी कुछ दिनों पहले ही आईआरएएस अनंत रुपानागुड़ी ने अपने घर की फोटो को शेयर किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में देख सकते हैं बेहतरीन बगीचा बना हुआ है। देखने में दूर से लग रहा है कि इस घर को हालही में सजाया गया है लेकिन इसको सजाया नहीं बल्कि यह घर ही ऐसा है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।