Medical Officer Recruitment: अगर आप बिहार राज्य के मेडिकल के छात्र हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए कुल 1290 भर्तीयां निकाली हैं। इनको लेकर आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों के लिए 16 फरवरी 2023 के दिन बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया था। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इस एमओ पद के लिए आवेदन करना है तो वे आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में।
ये भी पढ़ें: Insurance Sector में अगर आप बनाना चाहते हैं बेहतर करियर तो करें ये काम, उम्मीद से ज्यादा मिलेगी सैलरी
ये योग्यता होनी चाहिए
जो कैंडिडेट्स मेडिकल ऑफिसर के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास बिहार के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या इससे संबधितं कोई डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in. पर जाना होगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सेलेक्टेड़ कैंडिडेट्स को मिलेगी इतनी सैलरी
जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें हर महीने 65000 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही खास बात यह है कि इन रिक्तियों के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी है। कैंडिडेट्स का चयन एमबीबीएस के नंबरों पर ही होगा। जिसके बारे में नोटिफिकेशन में बताया गया है जो कि डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख
इन मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 से ही शुरू हो गई थी और यह आवेदन प्रक्रिया आने वाली 6 मार्च 2023 तक चलेगी। अगर जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो 6 मार्च 2023 से पहले कर लें।
ये भी पढ़ें: CUET UG Exam 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, एग्जाम के लिए तैयारी करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।