UPSC EPFO Recruitment 2023: जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में लगे हैं और नौकरी पाना चाहते हैं उन सभी कैंडिडेट्स के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिशनर के पदों पर जबरदस्त भर्तियां निकाली है। इस भर्ती में जितने भी उम्मीदवार शामिल होकर नौकरी पाना चाहते हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। तो आइए आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं इन पदों पर आवेदन कैसे करें।
जानें क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आपको बता दें, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में करीब 577 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं। उन सभी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक तय की गई है। वहीं अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को लिए 35 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा इस भर्ती परीक्षा में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद ही कोई भी कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
क्या कैसे होगा चयन
इस भर्ती में शामिल होने के बाद कैंडिडेट्स को कई राउंड परीक्षा से गुजरना होगा। जी हां, सबसे पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देना होगा। इसके अलावा इंटरव्यू में उन्हें शामिल होना होगा। इंटरव्यू के दौरान सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं इसका बाद उम्मीदवारों को मेडिकल से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही कैंडिडेट्स का इन पदों के लिए सिलेक्शन होगा।
आपको बता दें, इन पदों पर शामिल होने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ये भी पढे़: Career Tips: बॉस से चाहिए छुट्टी? तो इन चीजों का रखें खास ख्याल, झट से मिलेगा अप्रूवल
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद आपको होमपेज पर एक रिक्रूटमेंट का एक लिंक दिखेगा। उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब यहां से आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसे ध्यान से भरें।
स्टेप 4: अब डॉक्यूमेंट और आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 5: भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
ये भी पढे़: Bihar Scholarship 2023: बिहार के इन छात्राओं को सरकार से मिलेगी 50 हजार तक की स्कॉलरशिप, यहां करें अप्लाई
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।