UGC: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बता दें कि, यह परीक्षा नीट यूजी के बाद देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करवाया जाता है। इसका पहला चरण जुलाई में और दूसरा चरण अगस्त में होता है। परीक्षा के लिए इस बार 10 हजार के करीब परीक्षा केंद्र भी बनवाए गए हैं।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने AMU को लिखा लैटर
इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया को आदेश देते हुए एक लैटर लिखा। इस लैटर में लिखा गया कि ,अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए सभी सेंटर यूनिवर्सिटी को कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट कराना होगा। सीयूईटी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कहना है कि, उन्हें कमीशन के विशेष तौर पर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए वो उसी पैटर्न पर एडमिशन लेंगे जिस पर पिछले साल लिया था ।
सीयूईटी के स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए चयनित किया जाएगा
इसी के यूनिवर्सिटी का कहना है कि केवल सेलेक्टेड प्रोग्राम के लिए ही वे सीयूईटी के स्कोर को मान्यता देंगे। जबकि, यूजीसी का कहना था कि उन्होंने सभी यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें आमंत्रित भी किया है कि वे सीयूईटी को पूरी तरह मान्यता दें। इसके अंतर्गत एक ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके स्कोर के आधार पर उन्हें हर जगह एडमिशन के लिए चयनित किया जाएगा।
Also Read: UPPSC PCS J परीक्षा के लिए सभी सेटों की Answer-Key उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।