Twitter New CEO: एलन मस्क हमेशा किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बने ही रहते हैं। मौजूदा समय में एलन मस्क अपने नए फैसले को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, एलन मस्क में एक ऐसा निर्णय लिया है जिसे देखकर सब दंग रह गए हैं। दरअसल अब ट्विटर का सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है।
कुत्ते को बना सीईओ
जी हां एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ एक कुत्ते को बना लिया है। यह कुत्ता मस्क का पालतू कुत्ता है जिसका फ्लोकी शीबा इनु नाम है। बता दें कि, इस बात की जानकारी बकायदा ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एलन मस्क ने दी है। अपने ट्वीट में लिखा कि, उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है हालांकि उन्होंने के खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया।
वफादार और निडर कुत्ते
बता दें कि, एलन मस्कका पालतू कुत्ता फ्लोकी शीबा इनु एक जापानी नस्ल का कुत्ता है। इस नस्ल के कुत्ते आमतौर पर छोटे और मध्यम हाइट के ही होते हैं। इनका लुक भी काफी आकर्षक होता है शीबा इनु एक बहुत ही वफादार और निडर कुत्ते होते हैं इसलिए इस नस्ल के कुत्ते को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि, भारत में यह कुत्ता बेंगलुरु जैसे बड़े मेट्रो सिटी में पालतू पशुओं में मिल सकता है। यह कम ही लोगों के पास देखने को मिलता है ऐसे में कुत्ते की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा से पहले जान लें ये नियम
शीबा इनु नस्ल के कुत्ते की कीमत
भारत में शीबा इनु नस्ल के कुत्ते को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 55000 रूपए है और कुत्ते की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के आधार पर 75,000 से 100000 रूपए तक हो सकती है। इस कुत्ते की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि लिंग, फर, कोट का रंग, कुत्ते की गुणवत्ता आदि।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।