JNVS Admission 2023: स्कूलों में नया सेशन शुरू होने से पहले एडमिशन की प्रक्रिया चालू की जाती है। इसी बीच अब छठी क्लास में एडमिशन के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। लेकिन यहां एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को उसी जिले का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा विद्यार्थियों का 2022-23 सेशन में पिछली क्लास यानी पांचवी कक्षा में पास होना जरूरी है। यदि आप भी नवोदय विद्यालय समिति में छठी कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है और इसकी लास्ट डेट 15 फरवरी रखी गई है।
एडमिशन लेने की लास्ट डेट
नवोदय विद्यालय समिति में एडमिशन लेने के लिए एक दिन का समय बाकी हैं। यदि अभिभावक बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी हुए एडमिशन रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की सुधार करने की जरूरत है तो 17 फरवरी को करेक्शन विंडो खोली जाएगी। लेकिन 15 फरवरी के बाद एडमिशन के लिए डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के लिए जरूरी योग्यता का होना जरूरी है।
एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता
1- सबसे पहले एडमिशन के लिए विद्यार्थी को उसी जिले का निवासी होना चाहिए।
2- विद्यार्थी को पांचवी कक्षा में पास होना जरूरी है।
3- नवोदय विद्यालय में 75% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए रिजर्व होती है और इसमें एडमिशन शुल्क भी नहीं लगता।
4- आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में बैठना भी जरूरी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।