Kota: कोटा में कोचिंग संस्थानों में पिछले कुछ समय से लगातार छात्रों की मौत की खबर आ रही है। इस बीच हाल ही में शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में मौत का नया मामला सामने आया है। बाड़मेर के 17 वर्षीय छात्रा कृष्णा की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि उसके गिरने का कारण क्या था। फिलहाल छात्रा किए मौत की जांच की जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
क्या यह हादसा है या आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जब सड़क पर निकले थे तो उन्हें एक लड़की जमीन पर पड़ी मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पुष्टि हुई कि उसकी मौत हो गई है। पुलिस को भी मौत की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। युवकों का कहना है कि शायद लड़की टहल रही थी तभी वह गिर गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कोई दुर्घटना है या सुसाइड। कोटा में छात्रा राष्ट्रीय परीक्षा देने की तैयारी कर रही थी।
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023: नकल कने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने चेताया, कहा- ‘एक-दो बार पास……’
यह है पूरा मामला
लोगों की तरफ से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक का कहना है कि बालिका कृष्णा अपने चार भाई बहनों के साथ फ्लैट में रहती थी। वह ऑनलाइन एजुकेशन ही ले रही थी। कृष्णा बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फ्लैट में रहती थी। वह छत से क्यों कूदी, इसकी वजह सामने नहीं आई है। कहा यह जा रहा है कि उसने दसवीं मंजिल पर जाकर छलांग लगाई है। वहीं बच्ची के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पिछले कुछ समय से लगातार हो रही हैं मौंते
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 3 फरवरी को जवाहर नगर इलाके में भी हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने के बाद एक कोचिंग छात्र की मौत हुई थी। कहा जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा मस्ती कर रहा था। वहीं जब वह अपने कमरे में वापस जा रहा था तो वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी। पिछले कुछ समय से कोटा में कोचिंग संस्थानों से छात्रों की मौत की खबर लगातार सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: Agniveer Result: मध्य प्रदेश में अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।