Banyan Tree School: दिल्ली से बड़ी ख़बर सामने आई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एक नामी गिरामी प्राइवेट स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि फीस वृद्धि नियमों का पालन न करने पर दिल्ली के लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बैनियन ट्री स्कूल की मान्यता को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा रद्द कर दी गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्कूल को 2022-23 सेशन कम्प्लीट कराने की अनुमति दी गई है। हालांकि अगले अकैडमिक सेशन को संचालित करने के लिए विद्यालय को अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, मान्यता रद्द होने का असर अभी पढ़ाई कर रहे बच्चों पर नहीं पड़ेगा। इसको लेकर सरकारी आदेश के मुताबिक खासा तैयारी की गई है।
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के द्वारा साल 2020-21 के अकैडमिक सेशन में कोविड लॉकडाउन का हवाला देकर दिल्ली के स्कूलों को फीस बढ़ोतरी से जुड़े आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे। इनमें बताया गया था कि विद्यालय प्रबंधक बच्चों के अभिभावक से ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं ले सकते हैं। वहीं इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को कहा गया था कि जो स्कूल डीडीए की जमीन पर बने हैं, उन्हें शिक्षा विभाग के आदेश के बिना फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं है। इसके बाद भी बैनियन ट्री स्कूल (Banyan tree school) से इस तरह की शिकायतें आती रही हैं। जिसको लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बैनियन ट्री स्कूल को नोटिस भेजा गया था। बताया जा रहा है कि नोटिस के जवाब में स्कूल प्रबंधक द्वारा संतोषजनक उत्तर शिक्षा विभाग के समक्ष नहीं रख पाया। इसके बाद अब दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है।
अगले सेशन में दूसरे स्कूल में शिफ्ट किए जाएंगे बच्चे व कर्मी
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्कूल को 2022-23 सेशन कम्प्लीट कराने की इजाजत दी गई है। मान्यता रद्द होने का असर अभी पढ़ाई कर रहे बच्चों पर नहीं पड़ेगा। सेशन ख़त्म होने के बाद, स्कूल के बच्चों और कर्मियों को रामकृष्ण एंड सन्स चैरिटेबल ट्रस्ट (Ramkrishan & Sons Charitable Trust) की ओर से संचालित विद्यालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उक्त बात की जानकारी निदेशक (शिक्षा) हिमांशु गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।