UPPCL Executive Assistant Result 2023: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार नवंबर 2022 में आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कोर कार्ड देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल बेवसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा। बेवसाइट पर नियमों का पालन कर उम्मीदवार रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है। बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1273 रिक्तियों को भरा जाना है।
यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक (Executive Assistant) वैकेंसी परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29 और 30 नवंबर 2022 को कंप्यूटरयू बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। मालूम हो कि भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल के द्वारा आयोजित की जाने वाली दक्षता परीक्षा (टाइपिंग) के लिए उपस्थित होना होगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि, इस बाबत भर्ती बोर्ड द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन इसके जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्य जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
UPPCL Executive Assistant Result 2023: स्कोर कार्ड ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर विजिट करें
- होमपेज पर उपलब्ध “रिक्ति/परिणाम” टैब पर क्लि करें
- अब LIST OF CANDIDATES SHORTLISTED FOR SKILL TEST FOR THE POST OF “EXECUTIVE ASSISTANT” AGAINST ADVT. NO. 09/VSA/2022/EA’ के लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके स्क्रीन UPPCL के कार्यकारी सहायक परिणाम मेरिट सूची दिखाई देगी
- उम्मीदवार इसमें अपना रोल क्रंमाक सर्च कर डाउनलोड करें या फिर चेक करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।