BPSC 68th Prelims Admit Card Tomorrow: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। शनिवार यानी 28 जनवरी 2023 को बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्ववत मिली जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी इस परीक्षा को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर चुका है। बहरहाल, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। जो संभवत: कल खत्म होने की उम्मीद है। वे उम्मीदवार जो बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया हों, वे रिलीज होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका पता है- bpsc.gov.in.
बीपीएससी 68वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा डिटेल
गौरतलब है कि इस साल बीपीएससी 68वें कंबाइंड (प्रिलिमिनेरी) कांपटीटिव परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने के 12 तारीख को किए जाएंगे। परीक्षा इस तारीख को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित किए जाने की पूर्ववत सूचना बीपीएससी द्वारा सार्वजनिक की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। इस भर्ती के लिए कुल 43 पद बढ़ाएं गए हैं। जिसके बाद अब कुल पदों की संख्या 324 हो गई है। यह सभी 43 पद डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में जोड़े गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों में और 805 केंद्रों पर होगा।
BPSC 68th Prelims Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा, जिसमें आप से जरुरी जानकारी मांगे जा रहे होंगे
- अब पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखेगा
- इसके बाद अब आप एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें या फिर चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।