Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप कक्षा 7 से कक्षा 10 के बीच की कोई परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। गौरतलब है कि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कार्यालय अधीनस्थ पद पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इसलिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रकिया को पूरी कर लें। उम्मीदवार तेलंगाना उच्च न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
1226 पद पर होगी भर्ती
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक तेलंगाना हाई कोर्ट ने इस भर्ती अभियान के जरिए 1226 पद पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कक्षा 7 से कक्षा 10 के बीच की कोई परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इस सबके बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं कक्षा से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 34 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
परीक्षा शुल्क और सैलरी
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में थोड़ी राहत दी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों लिए 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इन पद पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी अच्छी होगी। बताया गया है कि 19 हजार रुपये से लेकर 58, 850 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तेलंगाना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।