Railway Group D PET: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूरे देश में रेलवे के विभिन्न जोन के अंदर लेवल 1 के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसमें कम से कम एक करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसकी निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) कराया गया था जिसके नतीजों की घोषणा 24 दिसंबर 2022 को की गई थी। इसमें सफल हुए उम्मीदवारों के लिए अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) हैं। यह टेस्ट विभिन्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल अलग-अलग तारीखों पर करेगा, जिसके ग्रुप डी पीईटी शेड्यूल जारी किए जा रहे हैं। पीईटी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं।
Also Read: 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM Modi, छात्र के साथ शिक्षक भी होंगे शामिल
रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण में पीईटी का आयोजन 10 जनवरी या उसके बाद से आयोजित किया जाएगा । नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज स्थित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा पीईटी का आयोजन 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। हालांकि, आरआरसी, प्रयागराज ने पीईटी एडमिट कार्ड फिलहाल जारी नहीं किए हैं। दूसरी तरफ, वेस्टर्न रेलवे के आरआरसी ने पीईटी की आयोजन 10 जनवरी से करने की घोषणा की है और उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार आरआरसी मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाईट के होमपेज से “समाचार और भर्ती” वाले लिंक पर क्लिक करें।
आरआरबी ग्रुप डी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिन्ट आउट निकाल सकते है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।