Jharkhand Government School: झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर सरकार ने क्लास रूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। अब शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास या फिर स्टाफ रूम में अपने लॉकर में मोबाइल को रखकर कक्षा में जाएंगे। यह कदम उठाने की मुख्य वजह लगातार झारखंड के सरकारी स्कूलों से बच्चों के पढ़ने की जगह खेलने की शिकायत हैं।
शिक्षक मोबाइल में रहते थे बिजी
क्लास में शिक्षक मोबाइल में बिजी रहते थे और यह शिकायत लगातार विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूल से मिल रही थी। शिक्षा सचिव ने इसके बाद एक निर्देश जारी करते हुए साफ तौर पर शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल का उपयोग करने से मना कर दिया है। शिक्षा सचिव ने क्लासरूम में फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है।
Also Read: school: 3 साल और 6 साल तक के बच्चे को पढ़ाते हुए इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान
प्रिंसिपल ने आदेश का पालन करने के दिए निर्देश
रांची के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल बच्चों के साथ शिक्षकों को भी यह निर्देश पालन करने का आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। इस निर्देश के बाद स्कूली छात्राओं में काफी खुशी देखी गई। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक क्लासरूम में आकर मोबाइल में बिजी हो जाते हैं। जिसकी वजह से शिक्षक के साथ-साथ बच्चों का भी ध्यान भटकता है और अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं हो पाती है। अब इस निर्देश के बाद शिक्षक क्लासरूम में मोबाइल लेकर नहीं आएंग, जिससे शिक्षक अच्छे तरीके से बच्चों को पढ़ा सकेंगे।
शिक्षकों के किया सहयोग
वहीं शिक्षकों ने भी इस निर्देश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि मोबाइल लेकर क्लास रूम में जाने से ध्यान भटकता है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। अब मोबाइल नहीं ले जाने से ध्यान नहीं भटकेगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जा सकेगी।
Also Read: CTET परीक्षा देने वाले छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, B.ed, MA सहित इन एग्जाम्स की तिथियां आपस में टकराई
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।