School Winter Vaccation: पंजाब में बढ़ती ठंड की वजह से प्रदेश की भगवंत मान की सरकार ने सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी वजह है छात्र स्वस्थ रह सकें और उन्हें कड़ाके की ठंड में घर से बाहर न निकलना पड़े। प्रदेश सरकार का यह फैसला सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित की थी। अब इस फैसले में बदलाव किया गया है। नए आदेश के अनुसार, अब सभी स्कूल 8 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सभी स्कूलों को पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार 2 जनवरी से खुलने थे, लेकिन अब स्कूल 9 जनवरी 2023 को खुलेंगे। आमतौर पर स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहते हैं, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए अवकाश अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है।
Also Read: ओडिशा के इस school में दस शिक्षकों किया बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला
बिहार और यूपी में भी बढ़ीं छुट्टियां
बिहार की राजधानी पटना में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह का ये आदेश सोमवार से पटना के सभी स्कूलों में जारी हो जाएगा। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है।
Also Read: UPSC की Coaching शुरू करने से पहले जानें ये 4 टिप्स, सही संस्थान चुनने में होगी मदद
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।