school: ऐसा कहा जाता है कि, छोटे बच्चों का सबसे पहले स्कूल उसका घर और परिवार होता है। सबसे पहले बच्चा यहीं से प्रारम्भिक चीजों को सीखता है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती छोटे बच्चों को पढ़ाने की होती है। इसलिए आज हम आपको छोटे बच्चों जैसे एलकेजी, यूकेजी और पहली क्लास के बच्चों को पढ़ाने की टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 2 साल का बच्चा सहज रूप से सीखता है इसलिए उस पर किताबी ज्ञान देने से बचना चाहिए। इस दौरान बच्चे को मौखिक रूप से पढ़ाना चाहिए।
छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए इन टिप्स का लें सहारा
प्यार से पढ़ाएं
जब आप बच्चे को पढ़ाते हो तो उनको डांटना नहीं चाहिए बल्कि बच्चों को प्यार से पढ़ाना चाहिए। अगर आप छोटे बच्चों को मारते हैं या फिर डांते हैं तो बच्चा डर जाता है और कुछ सीख नहीं पाता है। इसलिए बच्चो पढ़ाते हुए इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
चित्रों का ले सहारा
आप बच्चों को जब भी पढ़ाएं तो चित्रों का सहारा लें। उन्हे तस्वीरें दिखाकर पढ़ाएंगे तो बच्चा बहुत जल्दी सीखेगा और पढ़ाई में भी मन लगाएगा। इसलिए छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए इस तरह की किताबों का सहारा लें।
खिलौंने का सहारा
छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए आप खिलौना का भी सहारा ले सकते हैं। आप जब भी बच्चे को कुछ गिनना सीखा रहे हो तो खिलौने लेकर बच्चे को याद करना सीखाएं। आपका ऐसा करना छोटे से बच्चे को बहुत जल्दी सीखा सकता है।
बाहर खेलना
छोटे बच्चों को पढ़ाते हुए आप खेल का भी सहारा ले सकते हैं। आप बच्चे को अगर कुछ सीखा रहे हैं तो आप बाहर जाएं और उसके साथ कुछ देर खेले और जो भी सीखा रहे हैं वो बोलकर सीखाएं। ऐसा करके बच्चा खेल भी लेगा और सीख भी जाएगा।
गाना गा कर सीखाएं
छोटे बच्चों को बातें करना बहुत अच्छा लगता है ऐसे में आप अपने बच्चे को जो भी सीखाते हैं उसे गा गाकर सीखाएं। छोटे बच्चे इस तरह से बहुत जल्दी सीखते हैं और काम में भी मन लगाते हैं। अगर आप भी अपने 3 से 6 साल के बच्चे को कुछ सीखाना चाहते हैं तो इन टिप्स का सहारा ले सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।