Rajasthan: राजस्थान में बनेगी राज्य की पहली और देश की दूसरी राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी। जोधपुर जिले में नागौर मार्ग पर करवड़ में आईआईटी के पास यूनिवर्सिटी 41.25 एकड़ क्षेत्रफल में 672.50 करोड रुपए की लागत में बनाई जा रही है। राजस्थान सरकार के इस कदम से जोधपुर देश भर में अपनी तरह के ख़ास डिजिटल पॉवर हाउस के रूप में उभरकर अपनी पहचान बनाने की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि राज्य के सीएण अशोक गहलोत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी का वर्चुअल शिलान्यास कर चुके हैं। राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण मार्च-2024 तक पूर्ण होना निर्धारित है।
यूनिवर्सिटी में होंगे अत्याधुनिक तकनीक आधारित कोर्स
फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड आईटी, फाइनेंस एण्ड अकाउंटिंग, डाटा एनालिटिक्स और एनालिटिकल मैथेमेटिक्स जैसे केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इसके तहत निजी क्षेत्रों के सहयोग से विभिन्न अत्याधुनिक तकनीक आधारित कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई), ब्लॉकचैन, डाटा एनालिटिक्स, रोबोटिक्स, बायो-कम्प्यूटिंग, ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स एण्ड डिसरप्टिंग कन्वेंशन मॉडल ऑफ वर्क एंड बिजनेस जैसे एक्सीलेंस केंद्रों की स्थापना भी प्रस्तावित है।विश्वविद्यालय का बहुमंजिला भवन दूर से ही वर्चुअल दुनिया का आभास करवाने वाला होगा। प्रस्तावित विश्वविद्यालय के नाम में जोड़ा गया शब्द फिनटेक फाइनेंस और टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन को दर्शाता है, यानी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में तकनीक आधारित वित्तीय सेवाओं के आदान-प्रदान पर भी फोकस किया जाएगा।
Also Read: GLA University में ‘सृजन‘ का हिस्सा बनीं हजारों प्रतिभाएं
यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स
यूनिवर्सिटी में एक साथ 31 पाठ्यक्रम शुरू होंगे, जो मुख्य रूप से फाइनेंस व टेक्नोलॉजी से संबंधित होंगे। यूनिवर्सिटी में मुख्य रूप से फाइनेंस की ही पढ़ाई होगी। इन पाठ्यक्रमों से प्रत्येक वर्ष में 4 हजार विद्यार्थी कोर्स करके निकलेंगे। फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कार्यक्रम एक साल, मास्टर्स कार्यक्रम 2 साल और ग्रेजुएशन कार्यक्रम 3 से 4 साल तक के होंगे। प्रत्येक क्लास में 30 और 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
हर साल 10 विद्यार्थी पीएचडी करके निकलेंगे। सभी पाठ्यक्रम 4 स्कूलों के अनुसार संचालित होंगे। इसमें स्कूल ऑफ फाइनेंशियल इनफॉरमेशन सिस्टम, स्कूल ऑफ फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी इंस्ट्रूमेंट एण्ड मार्केट, स्कूल ऑफ फाइनेंशियल सिस्टम एंड एनालिटिक्स और स्कूल ऑफ फिनटेक इन्नोवेशन एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप शामिल है।
इन विषयों पर होगा मुख्य फोकस
इस यूनिवर्सिटी में मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई), इंटरनेट ऑफ थिंक(आईओटी), मशीन लर्निंग(एमआई), रोबोटिक्स, ऑटोमेशन व कंप्युटरीकृत मैन्युफैक्चरिंग अधिकांश पढ़ाई ऑनलाइन होगी. ऐसे में ज्यादा बड़े बिल्डिंग्स स्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि प्रेक्टिकल के लिए लैब्स एवं सॉफ्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की ही आवश्यकता रहेगी।
Also Read: NABARD Result 2022: डेवलपमेंट असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 177 पदों पर होगी भर्तियां
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।