AIBE 2022: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय बार परीक्षा के लिए के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह स्टूडेंट जो भारतीय बार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं 13 दिसंबर 2022 से इसका आवेदन कर सकेंगे। 17 वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो को खोल दिया गया है। इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदक भारतीय बार परीक्षा की अधिकारकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। भारतीय बार परीक्षा की आधिकारिक पोर्टल के लिए उम्मीदवार को गूगल पर allindiabarexamination.com डालकर सर्च करना पड़ेगा और यहीं से पंजीकरण भी किया जा सकता हैं।
कब बंद होगा पंजीकरण विंडो
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक्जाम के लिए आवेदक से पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जरुरी दस्तावेज के साथ जाकर आवेदन कर सकते हैं। जो भी स्टूडेंट इसके लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वह 13 दिसंबर को शाम 5 बजे आवेदन कर सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया इसके पंजीकरण की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2023 निर्धारित किया है।
Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन
कैसे करें पंजीकरण
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com को खोल रखा है। उम्मीदवार को सबसे पहले गूगल पर allindiabarexamination.com डालकर सर्च करना पड़ेगा। उसके बाद नामांकन संख्या का उपयोग करके पंजीकरण करें और एआईबीई आवेदन पत्र भरें। उम्मीदवारों को हाल की एक तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने और एआईबीई पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की भी आवश्यकता है। अंत में, फॉर्म में उल्लेखित विवरण की जांच करें और आवेदन पत्र जमा करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख
भारतीय बार परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए आवेदक को 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा। बीसीआई ने बताया है कि इसकी परीक्षा पचास से ज्यादा शहरों में आयोजित की जाएगी , जिसमें 150 से भी ज्यादा परीक्षा केंद्र होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीआई हर साल परीक्षा का आयोजन करवाती है , जिससे लॉ ग्रेजुएट्स के छात्र इंडिया के कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।