Sarkari Naukri: यूपी में लॉ की पढाई कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। जहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए छात्र जल्द से जल्द आवेदन करके अपनी सीट सुनिश्चित करवा सकते है। वह छात्र जो सिविल जज बनना चाहते हैं वह आसानी से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । छात्रों को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जरुरी दस्तावेज के साथ अप्लाई करना होगा। इस आवेदन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल यानी 10 दिसंबर से शुरू हो गई है। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in.) पर जाकर कर सकते हैं ।
आखिरी तिथि और पदों की संख्या
जो भी छात्र इस पद के लिए आवेदन करना चाहतें हैं पहले उन्हें बैंक में जाकर आवेदन शुल्क जमा करना होगा , जिसकी अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गयी है। वहीँ अगर आप आवेदन करने जा रहें हैं तो इसकी अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है। अगर हम यूपीपीएससी सिविल जज के लिए टोटल पद की बात करें तो 303 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है। सामान्य वर्ग के छात्रों लिए 123, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 81, अनुसूचित जाति के लिए 63, अनुसूचित जनजाति के लिए छह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 30 पद आरक्षित हैं।
चयन प्रक्रिया के नियम
अगर आपका भी सपना जज बनने का है तो आपको बता दें कि इसमें जानें के लिए लिखित परीक्षा पास करना होगा। लिखित परीक्षा के पास करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक परीक्षा के तिथि की घोषणा नहीं हुई है। अगर आप इस पद के लिए आवेदन कर रहें है तो यह ध्यान रहे कि आपकी उम्र एक जुलाई 2023 को 22 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और इसके अधिकतम उम्र की सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।
आवेदन के लिए कितना देना है शुल्क
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जज पद के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 125 रूपये का पहले एक एप्लीकेशन फार्म भरना होगा। अगर छात्र आरक्षित वर्ग से आता है तो उसे 65 रूपये का फार्म भरना पड़ेगा। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह यह ध्यान रखें की आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी है।
ऐसे कर सकते है अप्लाई
सिविल जज के लिए आवेदन कर रहें छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। जिसके बाद पंजीकरण का पेज खुलकर आएगा , जहाँ छात्रों को जरुरी दस्तावेज के साथ आवेदन करना है और फीस जमा करके सबमिट कर देना है। छात्र चाहें तो अपने मोबाइल से भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।