Graphics Designing: देश में युवाओं के बीच अचानक से Graphics Designing को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि, कई सारे ऐसे संस्थान हैं जो खुल रहे हैं। अगर आपका मन भी Graphics Designing में लगता है तो आपे लिए इस में जाना काफी लाभकारी हो सकता है। क्योंकि देश और दुनिया दोनों में है इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। सिनेमा हो या एजुकेशन Graphics के जानकारों को काफी मोटा सैलरी पैकेज मिल रहा है। आपको बता दें, डिजिटलाइजेशन के साथ डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, ग्रॉफिक डिजाइनिंग एक्सपर्ट समेत कई तरह की नई नौकरियों के अवसर खुल रहे हैं। जिनका आप लाभ ले सकते हैं। क्योंकि आज कल कई सारी वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, बुक, पब्लिक रिलेशन, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फिल्म प्रोडक्शन, कम्प्यूटर गेम्स डिजाइनिंग, पोस्टर्स, प्रोडक्ट पैकेजिंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एनीमेशन के क्षेत्र में ग्राफि्स डिजाइन की काफी मांग बढ़ती जा रही है।
ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के लिए क्या करें?
ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के लिए eHKA adobe illustrator, adobe photoshop, adobe indesign, quarkXpress, coreldraw जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर अच्छे से सीखने होंगे। इसके साथ ही आप ये सब साखने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से, डिप्लोमा, डिग्री, और सर्टिफिकेट ले सकते हैं। जिसके बाद आप ग्राफिक्स डिजाइन का काम शुरू कर सकते हैं।
कितने प्रकार के होते हैं ग्राफिक्स डिजाइनर
ब्रांड पहचान और लोगो डिजाइन
पैकेजिंग डिजाइन
वेब और मोबाइल डिजाइन
लेआउट और प्रिंट डिजाइन
आप अपनी रूचि के हिसाब से ग्राफिक्स डिजाइनर बन सकते हैं।
वेतन
ग्राफिक्स डिजाइनिंग में हजारों रूपए से लेकर लाखों रूपए तक आप कमा सकते हैं। यहां पर पैसे आपके स्किल के आधार पर तय किए जाते हैं और मिलते हैं। अगर आप कम उम्र में ज्यादा पैसा कमान चाहते हैं तो ये आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।