Self Study Tips: हम सभी जब स्कूल या फिर कॉलेज लाइफ में होते हैं तो ऐसे में स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के लिए कोचिंग या ट्यूशन का सहारा लेते हैं। इसके पीछे की वजह है स्कूलों में ठीक तरह की पढ़ाई न होना या बच्चे का ध्यान न लग पाना। ऐसे में माता पिता अपने बच्चे को अच्छी पढ़ाई देने के लिए कोचिंग भेजते हैं। इसके लिए वो मोटी फीस भी देने के लिए तैयार रहते हैं। स्कूल के बाद कोचिंग या टयूशन बच्चों के लिए काफी बोझ भरा रहता है। अगर आप भी अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और कोचिंग या फिर ट्यूशन की फीस को नहीं भर पा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चे को घर पर ही सेल्फ स्टडी से स्टार बना सकता है।
बिना कोचिंग के कैसे करें पढ़ाई?
टाइम मैनेज
सबसे पहले आपको अपनी कॉपी में या फिर किसी पेपर पर अपने पूरे हफ्तेभर का शेड्यूल लिखना है और इसी के हिसाब से अपनी पढ़ाई करनी है। जिस विषय में आपको लगता है कि, आप कमजोर हैं या फिर आपको मेहनत करने की जरूरत हैं तो आप उस विषय पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।
पूरी नींद ले
ऐसा कहा जाता है कि, सुबह-सुबह उठकर पढ़ने से बच्चे को ज्यादा अच्छे से चीजें समझ आती है। लेकिन आपको बता दें, पढ़ाई करने के लिए पूरी नूींद लेना बेहद जरूरी है। अपने बच्चे में जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डाले। ताकि वह पूरी नींद के साथ शांत दिमाग से पढ़ाई कर सके।
शांत वातावरण
पढ़ाई के लिए ऐसे स्थान को चुनना चाहिए जो कि, शांत हो ताकि बच्चे का ध्यान ज्यादा इधर-उधर न भटके और वो पढ़ाई पर अच्छे से फोकस कर सके। अगर आप इन बातों पर ध्यान रखेंगे तो आपको इसका सीधा फायदा मिलेगा।
घर के झगड़ों को बच्चों से रखें दूर
बच्चे के ऊपर घर के माहौल का काफी ज्यादा असर पढ़ता है। इसलिए अपने बच्चों को घर में होने वाली लड़ाई झगड़ों से दूर रखें और हो सके तो घर में इस तरह की चीजों को होने ही न दें। ताकि आपका बच्चा अचेछ से पढ़ाी कर सके।