Chaudhary Charan Singh University News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के यूनिवर्सिटी कैंपस एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/ संस्थानों में संचालित बीपीईएस पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-24 की द्वितीय वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 07-10-2023 को प्रकाशित की जायेगी।
द्वितीय वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर विभाग एवं सम्बद्ध
महाविद्यालयों/संस्थानों में दिनांक 07-10-2023 से दिनांक 10-10-2023 (तीन कार्य दिवस) तक प्रवेश किये जायेंगे। विश्वविद्यालय परिसर विभाग एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों द्वारा विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल पर दिनांक 10-10-2023 तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्पुष्ट (कन्फर्म) सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय परिसर विभाग एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु समस्त अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी ( login ID ) से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण संबंधी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर विभाग एवं सम्बन्धित महाविद्यालयों/ संस्थानों में प्रवेश हेतु सम्पर्क करें।
द्वितीय वरीयता सूची में अंकित पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय/संस्थान आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट में ही प्रवेश का अवसर दिया जायेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।