Chaudhary Charan Singh University Meerut: आज 6 जुलाई 2023 को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थातिप बाबू जगजीवन राम शोध पीठ, राजनीति विज्ञान विभाग, चै० चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वाधान में बाबू जगजीवन राम जी की 37वीं पुण्यतिथि पर एक विशिष्ठ व्याख्यान कराया जिसका विषय “India’s Changing Market Polity” था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी, संकाध्यक्ष कला, चै० चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० सुनिल कुमार चैधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो० संजीव कुमार शर्मा, प्रो० राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रो० सुनील कुमार चैधरी, प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विभाग की शिक्षक डा० सुषमा रामपाल जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र कुमार पाण्डेय जी ने अतिथियों का परिचय कराते हुऐ विषय प्रेवेश किया एवं बाबू जगजीवन राम के राजनीतिक महत्व के विषय में बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० सुनील कुमार चैधरी जी उन्होने बताया की कैसे राजनीति विज्ञान में अध्ययन Civics से Polity पर स्थान्तरित हुआ है। उन्होंने Market Polity को तीन अलग-अलग समाज जो कि Modern India, Liberal India और New India है, में बांटकर कर समझाया। उन्होने बताया की भारत में कैसे मतदाताओं के व्यवहार में बदलाव आया और इस के पीछे बाबू जगजीवन राम जी की शिक्षाओं का प्रभाव था। मुख्य वक्ता के व्याख्यान के बाद प्रश्नोंउत्तरी का सत्र रखा गया। आशीर्वचन के लिए विभाग के आचार्य प्रो० संजीव कुमार, पुर्व कलपति महात्मा गांधी केन्द्रिय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार, ने बाबू जगजीवन राम के संसदय प्रणाली पर किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी जी ने बताया की बाबू जगजीवन राम जी के विचार भारतीय राजनीति में सदैंव प्रासांगिक रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में विभाग के शिक्षक डा० देवेन्द्र कुमार जी ने सभी वक्तायों एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दोरान, डा० जयवीर सिहं, डा० भूपेन्द्र प्रताप सिंह डा० अरूण कुमार, डा० संतोश कुमार, यतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रजत, मिनाक्षी, दीपक, अनन्त कपिल, गगन, आदि भी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।