CUET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) एग्जाम की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। बता दें एनटीए ने आंसर की समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in से अपनी आंसर की देख व डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही रिसपॉन्स शीट भी जारी की गई है।
15 जुलाई को आ सकता है रिजल्ट?
सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई से 17 जून तक किया गया था। इस परीक्षा में देश के 499 शहर के बच्चे शामिल हुए थे। सीयूईटी यूजी की परीक्षा बहुत से चरणों में आयोजित की गई थी। इसके लिए अंतरिम आंसर की 29 जून को जारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी आगामी दिनों में जारी करेगा।
आंसर की में किसी भी त्रुति होने पर अभ्यर्थी आपत्ति पत्रिका भर सकते हैं, यह पत्रिका आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आपत्ति सबमिट करने के बाद ही कुछ समय में अंतिम आंसर की जारी भी जारी कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जुलाई तक सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के लिए परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
इन भाषाओं में हुई परीक्षा
हिन्दी, इंग्लिश, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, पंजाबी, उर्दू, तेलुगु भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस लिंक करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब यहां उत्तरों की जांच करें, त्रुटि होने पर रिस्पॉन्स शीट भरें।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।