DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एडमिशन प्रकिया शुरु कर दिया है। Delhi University के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। 68 कॉलेजों में 78 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों और 198 बीए प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए लगभग 71,000 सीटें उपलब्ध होने की बातें सामने आई है। इसके लिए जो भी इच्छुक छात्र एप्लीकेशन करना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम से कामन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
CSAS पोर्टल पर दो लाख से अधिक पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए सीएसएएस पोर्टल पर दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। ऐसे में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इस सबके बीच Delhi University में एडमिशन पाने को लेकर सपना संजोए विद्यार्थियों के लिए कुछ जरुरी अपडेट है। वे विद्यार्थी जो DU के कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करते वक्त जिस कॉलेज और कोर्स का विकल्प चुनना चाहते हैं उन पर ठीक तरह से विचार-विमर्श कर लें। अगर ऑप्शन चयन करते वक्त किसी भी प्रकार की त्रुटि करेंगे तो उन्हें पसंद का कॉलेज मिलना संभव नहीं हो पाएगा। उक्त बात की जानकारी श्रीराम कालेज आफ कामर्स के प्रो. हरेंद्र नाथ तिवारी ने एक निजी मीडिया कंपनी समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दी है।
एडमिशन फॉर्म भरने से पहले इन विषयों पर करें विचार
प्रोफेसर हरेंद्र नाथ तिवारी के कथानुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन पाने की होड़ में जुटे विद्यार्थी आवेदन करते वक्त तीन से चार कालेज का विकल्प वरीयता से चुन सकते हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज और कोर्स का ऑप्शन चयन करते वक्त प्रमुख रुप से इन बातों का ध्यान देना चाहिए कि वे चाहते हैं क्या है। हालांकि, विद्यार्थियों के पास बाद में ऑप्शन को अपग्रेड करने का भी अवसर प्राप्त होगा। लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब संबंधित कॉलेज में सीट की उपलब्धता होगी। इस स्थिति में पूर्व नामांकन प्रकिया रद्द हो जाएगा। इसलिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें, बल्कि वे सही विकल्पों का चुनाव करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।