IIMT University :आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एलाइड मेडिकल साइंसेज फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाने के लिये बी ब्लॉक के सेमिनार हॉल को सुंदर तरीके से सजाया था। इस अवसर पर छात्रों द्वारा दी गयी एकल गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फाजिला को मिस फेयरवेल और बिलाल को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया।
फिजियोथेरेपी विभाग के डीन डॉ मुकेश कुमार और एचओडी एथे श्याम ने अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम आयोजन में संकाय सदस्य खुशी नागर और मधु यादव का सहयोग रहा। फेयरवेल पार्टी में संकाय सदस्य डॉ मधु, डॉ खुशी, डॉ गुंजन, डॉ सुमैया, डॉ किरण, डॉ मीनू, डॉ सुमित, डॉ हंसा सहित एलाइड मेडिकल साइंसेज के सभी फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: MBOSE HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम 9 मई को होंगे घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।