Jharkhand University Campus: लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में नए कुलपति की नियुक्ति होगी। हालांकि, इसको लेकर किसी भी प्रकार की तय तिथि सामने नहीं आ रही थी। लेकिन इस सबके बीच खबर है कि Jharkhand University of Technology में कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है। बीआईटी, सिंदरी के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में नए कुलपति के रूप में की गयी है। बताया गया है कि कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस नियुक्ति पर स्वीकृति मिल गयी है। वहीं, इस बाबत कुलाधिपति के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नितिन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से नियुक्ति संबंधी पत्र जारी कर देने की जानकारी आई है।
अकादमिक क्षेत्र में लंबा अनुभव
अब तक कई संस्थानों में सेवा दे चुके डॉ. डीके सिंह बीआईटी, सिंदरी के छात्र रहे हैं। वहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के 1984-88 बैच के छात्र थे। बीआईटी, सिंदरी के निदेशक बनने से पहले वे एनआईटी, पटना में इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर सेवा दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह को वर्ष 1992 में बीआईटी, सिंदरी में ही शिक्षक के पद पर कार्य करने का अवसर मिला था। जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया। जिसकी प्रशंसा आज भी पूर्व छात्र करते नहीं थकते हैं। उन्होंने वर्ष 2011 तक बीआईटी सिंदरी में शिक्षक के पद पर कार्य किया। डॉ. डीके सिंह की नियुक्ति 21 जनवरी 2017 को बीआईटी, सिंदरी के निदेशक के पद पर की गई थी।
ये भी पढ़ें: IIT Madras: जेईई के बिना आईआईटी डिग्री पाने का मौका, 25 जून तक करें आवेदन
यूनिवर्सिटी में रिक्त था कुलपति का पद
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में कुलपति का पद बीते 15 मई से रिक्त था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शीघ्र कुलपति की विवि में नियुक्ति की होगी। जेयूटी में कुलपति नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का इंटेरैक्शन बीते 27 अप्रैल को पूरा कर लिया गया था। इसमें 10 उम्मीदवार के शामिल होने की खबरें आई थीं। मालूम हो कि प्रभारी कुलपति डॉ विजय पांडेय की तीसरी सेवा अवधि बीते 15 मई को पूरी हो गई थी। जिसके बाद से यह पद रिक्त था। बहरहाल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह की कुलपति के पद पर नियुक्ति हो जाने से यूनिवर्सिटी के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।