Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में आयोजित बेरोजगार महासम्मेलन में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अब राजस्थान सरकार यूपीएससी की तर्ज पर हर साल रीट (REET) परीक्षा कराने की तैयारी कर रही है। ताकी किसी विभाग में कोई भी पद खाली न रहे। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान में आजकल पेपरलीक का मुद्दा गर्माया हुआ है। भर्तियों में धांधलियों को लेकर बेरोजगार आक्रोशित हैं।
यह भी पढ़ें:Environment Education: ग्रेजुएशन में मिलेगी पर्यावरण शिक्षा, यूजीसी ने जारी की गाइडलाइंस
अपने 10 मुद्दों को लेकर बेरोजगार जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक भवन में जुटे थे। इस महासम्मेलन में पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं को बुलाया गया था। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि जब मैं जेल गया था तब मुझे पेपर लीक मामले में चुप रहने के लिए 1 करोड़ रिश्वत ऑफर की गई थी। मैंने रिश्वत नहीं ली और इस मामले के खिलाफ आवाज उठाई। उपेन यादव ने कहा अगर हमारी मांगे पुरी नहीं हुई तो हम कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उपेन ने एक लाख नई भर्तियों के साथ कई और मांगे उठाई हैं।
यह भी पढ़ें:Chandigarh Police Job 2023: चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल बनने का मौका, 700 पदों पर भर्ती
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।