Shobhit University: दिनांक 5 जून 2023 मे आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, शोभित विश्विद्यालय, गंगोह को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार 2023 द्वारा देश भर में बैंड 101-125 में रैंक किया गया है।स्कूल ऑफ फार्मेसी (एवीआईपीएस) को यह सम्मान नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क विभिन्न मापदंडों को पूरा करने हेतु दिया गया है।इसके अंतर्गत सभी श्रेणियों के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को पांच मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर रैंक दी गई है, जिनमे: टीचिंग एंड लर्निंग रिसोर्सेज (टीएलआर), ग्रेजुएशन आउट कम (जीओ), परसेप्शन (पीआर), आउट रीच एंड इंक्लूसिविटी (ओआई), और रिसर्च एंडप्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपी) है।शोभित विश्विद्यालय,गंगोह के लिए यह उपलब्धि बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है।
Shobhit University को भारत सरकार द्वारा देश भर में बैंड 101-125 में रैंक किया गया
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान कुशल मार्ग दर्शन व सही नेतृत्व का ही प्रतिफल होते है, जिसमे पूरी टीम एक साथ दृढ़ता से कार्य करते हुए आगे बढ़ती है, आगे उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय के अन्य स्कूल भी कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह के मार्ग दर्शन व नेतृत्व में अच्छी कार्यशैली से आगे बढ़ते रहेंगे।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सर्व प्रथम कुलाधि पति श्री कुंवरशेखर विजेंद्र जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया और विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी लोगों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी के मार्गदर्शन व प्रेरणासे ही इस प्रकार के कार्य संभव है, उनका उच्च दृष्टिकोण व दृढ़ता ही हम सबको भी एक नई सोच की ओर अग्रसर करती है।इस अवसर पर संस्था के कुल सचिवप्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: MBOSE HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम 9 मई को होंगे घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।