ICSI CSEET RESULT 2023 : इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया या The Institute of Company Secretaries of India का रिजल्ट आज यानी मंगलवार 16 मई को घोषित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ICSI के ऑफिशियल साइट पर परिणाम जारी करके कर दी गई के है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने परिणाम इनकी आधिकारिक साइट icsi.edu पर जाकर देख सकते है। इसके साथ ही उम्मीदवार को इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि रिजल्ट कम मार्क्सशीट की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार को हर जगह इसी का इस्तेमाल करना है।
नोटिस हुआ था जारी
ICSI CSEET के द्वारा परिणाम को लेकर पहले ही एक नोटिस जारी हुआ था जिसमें परिणाम को 16 मई ,2023 यानी आज जारी करने की बात कहीं गई थी। इसके एंट्रेंस टेस्ट मई में 6 और 8 तारीख को आयोजित किए गए थे और कुछ ही दिनों के अंदर इनका परिणाम भी रिलीज कर दिया गया है।
CSEET का किया आयोजन
ICSI ने CSEET का आयोजन लीगल एप्टीटयूड , इकोनॉमिक और बिजनेस एनवायरमेंट , बिजेनस कंम्युनिकेशन और लॉजिकल रीजनिंग सहित इन चार पेपरों को बहुविकल्पीय प्रश्न के पैटर्न में लिया जाता है। यह परीक्षा साल में चार बार जनवरी , अप्रैल , जुलाई और नवबंर में आयोजित कराई जाती है। CSEET की यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित कराई जाती है।
कैसे करें परिणाम चेक
अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए ICSI की आधिकारिक साइट पर जाएंगे या डायरेक्ट यहां पर दिए गए लिंक icsi.edu पर भी क्लिक कर सकते है।
लिंक पर जाने के बाद अभ्यर्थी ICSI CSEET मई 2023 रिजल्ट पर क्लिक करेंगे ।
इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना है।
लॉग-इन करने के बाद अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते है और ड़ाउनलोड भी कर सकते है।
ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।