Medical College: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज का बॉयज हॉस्टल इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इसके पीछ की वजह काफी अजीब भी है। जिसको लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, लड़को के हॉस्टल एक लड़की के जोर-जोर से हंसने की आवाज सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि हॉस्टल में इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस की टीम भी पहुंची थी। ये मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल का बताया जा रहा है। हॉस्टल के छात्र इस तरह की कई घटनाओं की जानकारी दे चुके हैं।फिलहाल छुट्टियों के चलते 54 विद्यार्थी ही हॉस्टल में मौजूद हैं, जिनके द्वारा ये शिकायत दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन
डीन यास्मीन खान ने किया खंडन
महासमुंद मेडिकल कॉलेज की डीन यास्मीन खान ने इस घटना की जनाकरी देते हुए इसे गलत ठहराया हैं और कहा है कि, ब्लूटूथ लगाकर कोई मजाक कर रहा है तो वहीं छात्र लगातार दावा कर रहे हैं कि, हॉस्टल में ऐसा कोई भी म्यूजिक सिस्टम नहीं लगा हुआ है, हॉस्टल के कमरों से बार-बार किसी लड़की के हंसने की आवेज भी सामने आ रही हैं।इस घटना के बाद मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों को काफी डरा भी रहा है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।