Summer Special Trains: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाती है, ताकि यात्रियों को सुविधा हो और यात्री भार भी कम हो सके। इस साल भी रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में से कुछ राजस्थान के कोटा रेल मंडल से गुजरेगी। जिसका लाभ कोटा कोचिंग सिटी को होगा। इससे यहां पढ़ने के लिए आने वाले छात्र और उनके अभिभावकों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इन रूटों पर दौड़ेगी ये ट्रेनें
ट्रेन 1: रेलवे ने गाड़ी सं 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल और गाड़ी सं 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया। ये ट्रेनें कोटा मंडल होकर जाएंगी। इससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ मिलेगा और ट्रेनों में भीड़ भी कम होगी।
ट्रेन 2: इसी तरह गाड़ी संख्या सं 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में 9 मई से 7 जुलाई के बीच 9-9 ट्रिप चलेगी। जो मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी व भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
यहां रूकेंगी ट्रेनें: यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में मुंबई सेन्ट्रल बनारस-मुंबई सेन्ट्रल के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, काशगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर. आरा, पाटलीपुत्र हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन 3: गाड़ी संख्या सं 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में दिनांक 8 मई से 28 जून के मध्य 8-8 ट्रिप चलेगी जो मंडल के भरतपुर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
यहां होगा हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य महेसाना, पालनपुर, आबू रोड़, फलना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, काशगंज, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर , अछनेरा, यमुना ब्रिज आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
ऐसे पता करें ट्रेनों का शेड्यूल
यात्री ट्रेनों का शेड्यूल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेशन, NTES और रेल मदद 139 (Helpline Number) के जरिए भी जानकारी हासिल की जा सकती है। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस समर सीजन कुछ स्पेशन ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसके बारे में यात्री स्टेशन या ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Best Certificate Programs: जिंदगीभर शान से जीना है तो कर सकते हैं ये सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, होगी मोटी कमाई!