CGPEB Recruitment 2023: आप छत्तीसगढ़ से हैं। आप टीचिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने टीचरों के लिए निकाली हैं बहुत सी भर्तियां। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ( Chhattisgarh Professional Examination Board, CGPEB) में लेक्चरर और टीचर के पदों पर नियुक्ति करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। छत्तीसगढ़ में कुल 12589 पदों पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 23 मई 2023 से पहले आवेदन करने होंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मई है। इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
किस पद पर कितनी नौकरी
इन नौकरियों के लिए CGPEB की तरफ जारी नोटिफिकेशन में जिन पदों पर नौकरी निकली हैं। उनका ब्योरा इस तरह से दिया गया है। कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए 66, मैथ्स 147 और फिजिक्स के 219 पदों पर भर्ती की जायेगी। इसके अलावा टीचरों के 5772 पदों को भरा जायेगा। इनके अलावा 6288 असिस्टेंट टीचर पर नियुक्तियां की जायेंगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले कैंडिडेटस को अच्छी तरह पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लेना चाहिए। इन नौकरियों से संबंधित ट्वीट छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने किया है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीजीपीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in/पर जाएं। उसके बाद होम पेज के सेक्शन में जायें । अब उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा सीजीपीईबी 2023 12400+ लिखा हो। यहां आपको व्याख्याता, शिक्षक और अन्य के लिए भर्ती दिखेंगी। उसके बाद अब आपको एक नई विंडों में विस्तृत अधिसूचना का पीडीएफ मिलेगा। उसके बाद उसका लिंक डाउनलोड कर लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।