RBI Recruitment 2023: अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक रिडर्व बैकं ऑफ इंडिया में सरकार नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। RBI की तरफ से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। जिनमें उम्मीदवार आवेदन करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं। रिजर्व बैंक में विभिन्न विभागों में अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) पदों पर भर्ती हुई है। इसलिए बैंक की तरह से आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 9 मई .यानि की आज से ही इच्छु उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा और 291 पदों पर ग्रेड बी के लिए निकली नौकरियों के लिए आवेदन करना होगा। इन सरकारी नौकरियों के लिए 9 जून आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित की गई है।
किन पदों पर निकलीं भर्तियां
222 Posts of Officer Grade B (DR) General
38 Posts of Officer Grade B (DR) DEPR
Officer Grade B (DR) DSIM 31 Posts
कब-कब होगीं परीक्षाएं
आपको बता दें, ग्रेड बी-जनरल फेज 1 परीक्षा का आयोजन 09 जुलाई 2023 को किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेड बी-डीईपीआर और डीएसआईएम की परक्षी के लिए 16 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जाएगा। उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें- Kota: सुसाइड हब बनता जा रहा कोटा! 10वें फ्लोर से कूदकर एक और छात्र ने की आत्महत्या, हैरान कर देने वाली है वजह
आवेदन शुल्क और वेतन
इन पर पदों ग्रेड बी-सामान्य के लिए 60 प्रतिशत ग्रेजुएशन में लाना जरुरी है। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए रखा गया है। इसके साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी जैसी कैटेगिरी में आवेदन करने वालों के ये शुल्क 100 रुपए रखा गया है। नौकरनी लगने के बाद 55,200 रुपये प्रतिमाह आवेदन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को rbi.org.in साइट पर जाना होगा। उसके बाद ग्रेड बी के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पार्टल पर रजिस्टर पर करना होगा। सभी अहम जानकारियों को भरने के बाद शुल्क जमा करके उम्मीवार को सब्मिट करना होगा।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना