Mumbai Police Recruitment: मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि, भर्ती को लेकर यहां पर धांधली हुई है। मुंबई पुलिस की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने धांधली का खुलासा करते हुए कहा कि, लिखित परीक्षा में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। जिसमें 4 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती में हुआ घोटाला
आपको बता दें, मुम्बई में रविवार को 213 परीक्षा केंद्रों पर 83,847 उम्मीवारों की जगह 78,522 उम्मीदवार ही मौजूद रहे और इन लोगों ने ही लिखित परीक्षा दी। जिसमें से भांडुप, कस्तूरबा मार्ग, मेघवाड़ी और गोरेगांव जैसे स्थानों पर धांधली पाई गई।परीक्षा केन्द्र से 1 उम्मीदवार डिवाइस की मदद से परीक्षा देते हुए पाया गया, जिसने पकड़े जानें के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, उसने अपनी किसी साथी की मदद से ये डिवाइस हासिल किया था और नकल कर रहा था। इस घटना के बाद जब जांच की गई तो चार मामले सामने आए हैं। पकड़े गए लोगों पर धारा 417 के तहत धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता के तहत कई मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
ट्रांसजेंडरों ने पहली बार पास की परीक्षा
आपको बता दें, मुम्बई पुलिस में 8,070 रिक्त कांस्टेबल पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन किया जिसमें कुछ ही हजार लोग फिजिकल टेस्ट पास कर सके। 7 मई को इस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 4 लोग नकल करते हुए पाए गए हैं। इन भर्ती की खास बात ये है कि इस बार 7 ट्रांसजेंडरों ने भी परीक्षा पास की है। ऐसे में वह आगे की प्रक्रिया में किसतनी सफलता पाते हैं। इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।