NHSRCL Recruitment 2023: B-Tech/BE/MBA कर चुके युवाओं के सरकारी इंजीनियर, मैनेजर बनने का शानदार मौका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (S&T),असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार NHSRCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महत्वपूर्ण तारीखें, जरूरी योग्यता ,चयन प्रक्रिया सहित भर्तियों के बारे में जरूरी जानकारी जुटा लें। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 64 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 2 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2023 तक चलेगी। भर्ती परीक्षा कम्यूटर आधारित होगी।
NHSRCL Recruitment 2023 में ये है पदों की स्थिति
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 64 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके अंतर्गत
• तकनीशियन -08 पद
• जूनियर इंजीनियर- 08 पद
• जूनियर मैनेजर (सिविल)- 12 पद
• जूनियर इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल) – 21 पद
• असिस्टेंट मैनेजर-11 पद
• असिस्टेंट मैनेजर(प्लानिंग)- 02 पद
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
आवश्यक योग्यता
NHSRCL Recruitment 2023 के लिए पदों के मुताबिक योग्यता तथा अनुभव मांगे गए हैं। इसमें असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा डिग्री के साथ कम से कम 4 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर (HR) के पद के लिए MBA की डिग्री के साथ 4 साल का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा
NHSRCL Recruitment 2023 में अलग अलग पदों के लिए अलग आयुसीमा निर्धारित की गई हैं। इस भर्ती के कम से कम 20 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी अवश्य कर लें।
चयन प्रक्रिया
NHSRCL Recruitment 2023 में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी 50 हजार से लेकर 160000 रुपए तक हो सकती है। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।