Miss Universe: अब तक 70 बार मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता की जा चुकी है। हाल ही में 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल में हुआ था। इस प्रतियोगिता को 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने जीतकर इतिहास रचा था। बहुत सी लड़कियां मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखती हैं। ऐसे में अगर आप भी मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं तो बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपको मिस यूनिवर्स के बारे में कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं। इसमें इसके फायदे, मिलने वाली धनराशि भी शामिल है।
मिस यूनिवर्स को कहा जाता है ब्रह्मांड सुंदरी
सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर मिस यूनिवर्स क्या है? मिस यूनिवर्स को ब्रह्मांड सुंदरी कहा जाता है। बता दें कि ये एक तरह की सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा देशों से लड़कियां भाग लेती हैं। मिस यूनिवर्स का खिताब लड़कियों के रूप-रंग पर नहीं बल्कि इसके साथ-साथ लड़कियों की क्वालिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और बॉडी लैंग्वेज को देखकर दिया जाता है। इस प्रतियोगिता को साल 1952 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की कपड़ा कंपनी पेसिफिक मिल्स द्वारा शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
क्या है उद्देश्य?
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समानता की भावना लाना, सकारात्मकता लाना और दुनिया में अच्छाई के लिए बदलाव लाने के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाना है। भारत में अब तक तीन भारतीय लड़कियों ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इस लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन शामिल हैं जिन्होंने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके साथ ही लारा दत्ता जिन्होंने साल 2000 में यह खिताब जीता। हाल ही में साल 2021 में हरनाज कौर संधू ने ये खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा है।
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप भी मिस इंडिया बनने के लिए भाग लेना चाहती हैं और अप्लाई करना चाहती हैं तो बता दें कि आपको अपने देश के नेशनल डायरेक्टर के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं। इस फॉर्म को नेशनल डायरेक्टर द्वारा अप्रूव किया जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया होगी। पहले कंटेस्टेंट को इवनिंग गाउन सेगमेंट लाइव शो और इंटरव्यू राउंड क्लियर करना होगा।
चाहिए ये योग्यता
अगर आप इसके प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं तो आपके अंदर कुछ योग्यताएं होनी जरूरी हैं। सबसे पहले आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। मिस यूनिवर्स के अंदर ब्रांड के मूल्यों और शीर्षकों की जवाबदेही के बारे में पता होना चाहिए। आपको अपने उद्देश्य को साफ तौर पर समझाना आना चाहिए। विश्वसनीयता और प्रमाणिकता साबित करने की योग्यता भी होनी चाहिए। ताज पहनने के बाद आपको यह भी बताना आना चाहिए कि आप दुनिया को किस तरह से बेहतर बना सकेंगी। आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट को सोशल मीडिया हैंडल करना अच्छी तरह से आता हो।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।