Bad Habits of Kids : जैसै –जैस बच्चा बड़ा होता जाता है उसकी आदतों में भी काफी बदलाव आने लगते हैं । कुछ आदतें अच्छी होती हैं तो कुछ बेकार। कई बार बच्चों की बुरी आदतों की वजह से पेंरेंट्स को भी शर्म महसूस करनी पड़ती है। अगर बच्चों की हरकतों को शुरूआत में ही बदल दिया जाए तो पेरेंट्स को इतनी मुश्किल नहीं होती , लेकिन जब बच्चो को उन चीजों की आदत हो जाए , तो उसके बाद उनकी लत छुड़वाना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों की गंदी आदतों को छुड़वा सकते हैं।
बुरी आदतों को पहचानें
आपको अपने बच्चे की इस हरकत के पीछे की असली वजह को ढूंढना बहुत जरूरी है कि आखिर आपका बच्चा ऐसा कर क्यों रहा है? उसके करने के पीछे की असली वजह क्या है। इसके बाद उसकी आदतों में सुधार करें।
डांटने से बचें
अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात शेयर करने आता है तो पहले उसकी बात को पूरा सुनना चाहिए । पूरा सुनना के बाद उसे उस बात के बारे में समझाओ कि उसने यह गलत किया है या फिर सही। अगर आप हर बात पर उसे डांटना शुरू कर देंगे , तो डर की वजह से आगे चलकर वह आपसे बातें छुपाना भी शुरू कर देगा।
मोटिवेट करें
जब भी आपका बच्चा अपनी बुरी आदतों को छोड़ने की कोशिश करता है , तो उसे प्रोत्साहित करो। ऐसा करने से उसे सच में अपनी गलती का पता चलता है और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ना शुरू हो जाएगा।
सजा देने से बचें
हर बात के लिए अपने बच्चे को सजा देना जरूरी नहीं है। क्योंकि तुम्हें खुद नहीं पता कि इस वक्त तुम्हारा बच्चा किस परेशानी में है । उसे हर चीज में डांटना , शर्मिंदा कराना अच्छी बात नहीं है।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।