UP Sanskrit Board Result 2023: यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट 2023 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट 2023 में एक मुस्लिम छात्र इरफान ने प्रदेश में 82.71 फीसदी अंक पाकर सर्वोच्च स्थान पाया है तो दूसरी तरफ एक छात्रा गंगोत्री देवी ने 80.57 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वो चंदौली जनपद के रहने वाले हैं। छात्र इरफान की शानदार उपलब्धि के लिए उसके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें इरफान और गंगोत्री देवी ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड की उत्तर मध्यमा-2 (कक्षा 12) की परीक्षा टॉप की है। ये परीक्षाएं 23 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की गईं थी। तो वहीं दूसरी ओर यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व मध्यमा-2 (कक्षा 10) की परीक्षा में बलिया जिले के छात्र आदित्य ने 92.5 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश को टॉप किया है।
पिता बोले-संस्कृत पढ़ने से नहीं रोकूंगा
वहीं इरफान की इस शानदार उपलब्धि पर उसके पिता सलाउद्दीन से मीडिया ने पूछा कि क्या इरफान को संस्कृत पढ़ने में कोई समस्या आई? तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि ‘नहीं कुछ भी नहीं। मैं तो खुश था कि उसने पढ़ने के लिए एक विषय को चुना, जिसके लिए मैने उसकी सदा हौसला अफजाई की। चूंकि इरफान ने अपनी रुचि से संस्कृत को चुना, इसलिए मैंने नहीं रोका क्यों कि ये चीजें मायने नहीं रखतीं।’ उन्होंने आगे कहा कि “हम इस सोच से सहमत नहीं कि केवल हिंदु को ही संस्कृत का और मुस्लिम को उर्दू अध्ययन करना चाहिए। जब वह प्राथमिक तथा कनिष्ठ कक्षाओं में अध्ययन कर सकता है तो आगे भी वह इसका अध्ययन कर सकता है। इसमें गलत क्या है? इरफान आगे भी संस्कृत में पढ़ाई करना चाहता है, तो इसके लिए मैं आगे भी उसे नहीं रोकूंगा।”
इरफान टॉप 20 में इकलौते मुस्लिम
बता दें संस्कृत शिक्षक बनने की मंशा जताने वाले इरफान रिजल्ट 2023 में कक्षा 10वीं तथा 12वीं को पास करने वाले टॉप 20 छात्र-छात्राओं में इकलौते मुस्लिम हैं। उन्होंने कक्षा 12 के अपने ही वर्ग में 13738 छात्रों को पीछे छोड़कर प्रदेश टॉप किया है। बता दें कल बुधवार 4 मई 2023 को यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट लखनऊ में घोषित किए थे। इन संस्कृत परीक्षाओं में कुल 70 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं।
इसे भी पढ़ेंःNAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
,एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।