Scindia School: देश में उत्कृष्ठ शिक्षा के लिए परेंट्स अपने बच्चों बोर्डिंग स्कूल में डालते हैं। देश के सबसे बेहतरीन प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल में ग्वालियर के मध्य प्रदेश में स्थित है। इस ऑल ओवर ब्वॉएज स्कूल की लोकेशन ग्वालियर में है। यहां मिलने वाली बहुत सी अच्छी सुविधाएं और शिक्षा का उच्च स्तर इसे खास बनाता है।
स्कूल की 19वीं सदी में एचएच महाराज माधवराव सिंधिया के द्वारा सिधिंया स्कूल स्थापित किया गया था। यहां स्कूल के लड़कों के लिए है और यहां क्लास 8वीं से लकर 12वीं तक पढ़ाई की जा सकती है। स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिटेड है। ये लड़को के लिए टॉप रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक हैं जहां से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी पढ़ाई की है।
यहां का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है
- प्रोस्पेक्ट्स- 500 रुपये
- रजिस्ट्रेश फीस (नॉन-रिफंडेबल)-15000 रुपये
- कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम फीस (नॉन-रिफंडेबल)- 6,000 रुपये
- एडमिशन के बाद ली जाने वाली फीस
- एडमिशन फीस (नॉन-रिफंडेबल)-1,50,000
- कॉशन मनी (रिफंडेबल)- 3,00,000
- एनुअल पेमेंट फीस
- बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्यूशन फीस (नॉन-रिफंडेबल)-7,50,000 रुपये
- तीन इंस्टॉलमेंट में देने होंगे रुपये
इंस्टॉलमेंट में ऐसे करें फीस जमा
- पहला इंस्टॉलमेंट (1 जनवरी तक)-3 लाख रुपये
- दूसरा इंस्टॉलमेंट 1 अप्रैल तक- 3 लाख रुपये
- तीसरा इंस्टॉलमेंट 1 अगस्त तक- 1.50 लाख रुपये
- पहले टर्म के लिए एडवांस डिपॉजिट- 65,000
- दूसरे टर्म के लिए ए़डवांस 35,000 रुपये
- स्कूल लीविंग सर्टिफिरेज फीस- 2500 रुपये
- सिंधिया स्कूल ओल्ड ब्वॉय लाइफ मेंबरशिप फीस- 2000 हजार रुपये
अभिभावकों रखना होगा इन बातों का ध्यान
बता दें कि अभिभावकों का इस बात का ध्यान रखना है कि फीस स्ट्रक्चर में कभी भी बदलाव हो सकता है। अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो स्कूल जाकर विजट कर सकते हैं और फीस स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर बात अपने बच्चे को सिधिंया बोर्डिंग स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो आपको कुल 8 लाख रुपये देने होंगे। वहीं एडमिशन के करीब 5 लाख रुपये देना होगा। एडमिशन फीस में 3 लाख रुपये रिफंडबेल है। सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट और गेम्स, स्पोर्ट्स में बच्चो का प्रदर्शन देखने के आधार पर होता है।