DU Summer Internship 2023: गर्मी की छुट्टियों में कई यूनिवर्सिटी इंटर्नशिप करवाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले से आवेदन करना होता है। इस आवेदन के बाद ही वह इंटर्नशिप के योग्य माने जाते हैं। ऐसे में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी छात्र यूनिवर्सिटी के द्वारा बताए हुए चीजों को फॉलो करता हो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। यूनिवर्सिटी के द्वारा बताया गया है कि इंटर्नशिप के लिए केवल ऑनलाइन तरीके से किये गए आवेदन ही मान्य होंगे। आइए इस इंटर्नशिप से जुड़ी अन्य दी गई जानकारियों के बारे में जानते हैं।
ये है इंटर्नशिप की स्कीम
दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा शुरू किए गए इंटर्नशिप का नाम वाइस चांसलर इंटर्नशिप है। यह केवल गर्मियों के मौसम में करवाई जाती है। इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो डीयू में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई कर रहे हो। वहीं इन इंटर्नशिप के तहत 15 से 20 घंटे तक काम भी करना होता है।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
यह है लास्ट डेट
इस इंटर्नशिप को जो छात्र करना चाहते हैं वह 17 मई के पहले – पहले आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से ये जानकारी दिया गया है कि 17 मई आवेदन की आखिरी तारीख है। वहीं इस इंटर्नशिप को जो भी उम्मीदवार करेंगे उन्हें 10000 रुपए महीने का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। यह समर इंटर्नशिप 2 महीने का है जो जून में शुरू होगा और जुलाई के लास्ट में खत्म होगा।
ऐसे लोग नहीं कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से ये बताया गया है कि ऐसे उम्मीदवार इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं जिन्होंने एक बार पहले इंटर्नशिप को कर लिया है। ऐसे लोग दोबारा आवेदन भी नहीं कर सकते हैं। वहीं यह इंटर्नशिप पूरा किए जाने के बाद स्टूडेंट को ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ऐसे में इस अब इस इंटर्नशिप के आवेदन के लिए बहुत ही कम समय बचा है। जो भी उम्मीदवार इसको करना चाहते है वह जल्द से जल्द आवेदन करके कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।