आधुनिक युग में आज सभी के पास मोबाइल फोन है। सभी लोग मोबाइल फोन और कैमरा खरीदने से पहले इस बात का ध्यान देते हैं कि वह कितने मेगापिक्सल का कैमरा या मोबाइल है। अधिक मेगापिक्सल का कैमरा पर्चेस करने से लोग अधिक अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। लेकिन अगर कैमरा का मेगापिक्सल कम का होगा तो तस्वीर भी अच्छी नहीं आएगी। लेकिन क्या आपके मन में सवाल आया है आपकी आंखे कितने मेगापिक्सल की होती हैं। कई लोग को इसके बाद ज्यादा जानकारी नहीं होगी। लेकिन एक इंसान का शरीर जितना जटिल होता है उतना ही वह आधुनिक भी होता है। इंसान के शरीर में आंखे एक कैमरे की तरह होती है। जिसकी कई खूबियां होती है। आइए जानते हैं मानव की आंखे कितने मेगा पिक्सल की होती हैं।
इंसानों की आंखे होती हैं काफी जटिल
इंसान की आंखे बहुत ही जटिल होती हैं और काफी दिलचस्प होती हैं। अपनी आंखों के जरिए हम रोज सुबह उठकर रात में सोने तक कई चीजों को देखते हैं। अगर कैमरे की क्षमता के हिसाब से हम अपनी आंखो के बारे में बात करें तो हमें 576 मेगापिक्सल तक का दृश्य दिखाई देता है। इसका मतलब है कि हम अपनी आंखो से एक बार में 576 मेगापिक्सल का क्षेत्रफल को देख सकते हैं।
लेकिन हमारा दिमाग उतनी दूसरी तक देखने के लिए प्रोसेस नहीं कर पाता है, लेकिन इसकी एक बात यह भी है कि हमें देखने वाला दृश्य का केवल कुछ ही हिस्सा एकदम साफ दिखाई देता है। आंखों को अलग अलग फोकस करने के लिए हमें पूरा दृश्य साफ दिखने लगता है।
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?
पूरे जीवन समान नहीं रहती हमारी आंखे
हमारी आंखो की यह क्षमता हमारे पूरे जीवन में समान नहीं रहती है। उम्र के साथ ही इसकी क्षमता घटती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी दृश्य को साफ और स्पष्ठ पा देख रहा है तो बुर्जुग व्यक्ति भी उसे साफ देख पाए। जिस तरह शरीर के सभी अंग उम्र बढ़ने के साथ कमजोर होते हैं उसी तरह उम्र बढ़ने के साथ आंख की रोशनी भी कम हो जाती है और देखने में परेशानी होती है।
डीएसएलआर और मोबाइल कैमरे में अंतर
यदि डीएसएलआर कैमरे की बात करें तो डीएसएलआर कैमरे 400 मेगापिक्सल के होते है और तस्वीर खींचने की क्षमता रखते हैं। लेकिन वहीं मोबाइल में 48,60 व इससे अधिक मेगापिक्सल के होते हैं जो तस्वीर खीचने के काम आते हैं।
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?