IPL Facts: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह अलग चरम पर है। आईपीएल के अबतक के सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं। आज आपको कुछ ऐसे ही रोचक फैक्ट्स बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में देखा जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीगों में शामिल है। इस लीग से क्रिकेट फैंस खेल का लुफ्त तो उठाते ही हैं, लेकिन आईपीएल ने टीम इंडिया को कई सितारे भी दिए हैं, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि आईपीएल से हर साल भारतीय टीम को नया सितारा मिलता है और आईपीएल की विश्व में अलग पहचान है।
आईपीएल के रोचक फैक्ट्स
- इंडियन प्रीमियर लीग विश्व में इतनी पॉपुलर थी की साल 2010 में इस लीग का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था।
- स्टार स्पोर्ट्स इंडिया नेटवर्क ने साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार 163.475 करोड़ रुपये में खरीदे। जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण का जिम्मा जियो सिनेमा ने लिया। जियो सिनेमा आईपीएल प्रसारण फ्री में कर रहा है।
- इंडियन प्रीमियर लीग के योगदान से भारत की अर्थव्यवस्था को भी काफी लाभ हुआ है। आईपीएल सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। इससे हर आईपीएल सत्र 180 मिलियन डॉलर से अधिक आय व्यय होती है।
- इंडियन प्रीमियर लीग ऐसी लीग है जो आईसीसी की बिना मंजूरी के अपने आप शुरू की गई है। साथ ही विश्व की सबसे सफलतम लीग भी रही है।
- आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस लीग को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग भी माना जाता है।
- हर साल आईपीएल में एक टीम मैच के लिए हरी जर्सी में मुकाबला खेलती है। यह वह इस लिए करती है क्योंकि विश्वव्यापी पहल ग्रो ग्रीन के लिए एक मजबूत समर्थन के रूप में है। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर इसमें हर साल हिस्सा लेती है।
- इंडियन प्रीमियर लगी की शुरुआत में आठ टीमों ने भाग लिया था, बाद में आईपीएल में कुल 10 टीमों ने हिस्सा ले लिया।
- आईपीएल की सबसे अधिक ट्रॉफी मुंबई इंडियंस के पास है। मुंबई इंडियंस ने अभीतक पांच पर आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी सबसे सफल टीम है। चेन्नई ने चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है।
- आईपीएल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल के पास है। गेल ने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं। गेल ने कोलकाता, बेंगलुरू और पंजाब की टीम की ओर से खेला है।
- आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है। विराट कोहली ने आईपीएल में 6988 रन बनाए हैं।
- आईपीएल में सबसे अधिक बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के पास है। अमित मिश्रा ने अभी तक तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
आईपीएल में संन्यास ले चुके भी खिलाड़ी लेते हैं हिस्सा
बता दें कि आईपीएल में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों की संख्या 18 से 25 के बीच में होती है. एक टीम में सभी फ्रेंचाइंजी सिर्फ 8 विदेशी खिलाड़ियों को ही रख सकती है, जबकि मुकाबले में सिर्फ चार खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए या किसी अन्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है वो भी खेलते हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा लेते हैं।
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?