JMI Recruitment 2023: उच्च शिक्षा के एजुकेशन फील्ड में नान टीचिंग जॉब खोज रहे युवाओं के लिए धमाकेदार खबर है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने बंपर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि इस महीने की 31 मई 2023 है।
जानें क्या है योग्यता
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक योग्य आवेदकों के पास नान टीचिंग भर्ती हेतु मास्टर/ग्रेजुएशन/10+2/बीटेक/बीई सहित अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:BTSC 2023: इन पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन
जानें किन पदों पर कितनी वेकैंसी
• डिप्टी रजिस्टार- 02
• असिस्टेंट रजिस्टार-04
• अनुभाग अधिकारी -04
• सहायक- 06
• अपर डिवीजन क्लर्क(यूडीसी)-10
• लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)-70
• मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 60
• निजी सचिव- 01
• पर्सनल असिस्टेंट -08
• स्टेनोग्राफर-19
• भू अभिलेख अधीक्षक- 01
• लैंड रिकॉर्ड कीपर-01
• प्रोफेशनल असिस्टेंट-01
• सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट-08
• सहायक संरक्षणवादी-01
• लाइब्रेरी अटेंडेंट-03
• सीनियर सिस्टम एनालिस्ट-01
• प्रोग्रामर-01
• सुरक्षा सहायक -11
• टेक्निकल असिस्टेंट-06
• लेबोरेटरी असिस्टेंट-04
• लेबोरेटरी अटेंडेंट-02
• सीनियर स्टेटिकल असिस्टेंट-01
• कुक-01
• सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(सिविल)- 01
• असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)-01
• असिस्टेंट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल)-01
• जूनियर इंजीनियर(सिविल)-06
• जूनियर इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल)-02
• सहायक निदेशक-शारिरिक शिक्षा-01
• स्पोर्ट्स कोच -01
• प्रशिक्षक, उर्दू पत्राचार पाठ्यक्रम-01
• मूल्यांकनकर्ता, उर्दू पत्राचार पाठ्यक्रम-01
जरूरी आयु सीमा
विश्वविद्यालय के नान टीचिंग पदों के अनुसार आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40/50/56 साल निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्या होगी चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/ साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए संस्थान ने आवेदन शुल्क समान रूप से 800/- निर्धारित किया है।
कैसे होगा आवेदन
योग्य आवेदक जामिया मिलिया इस्लामिया संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: MP Teacher’s Recruitment in Universities: 13 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 75 फीसदी पद खाली, ऐसे हो सकती है भर्ती!
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।