MOUNT EVEREST : माउंट एवरेस्ट को दुनिया की सबसे बड़ी चोटी वाला पर्वत माना जाना जाता है । इस पर्वत को लेकर ना जानें लोंगो ने कितनी सारी कहानियाँ बना रखी है। उनमें से एक कहानी यह है कि लोगो को माउंट एवरेस्ट में रात को अजीबों गरीब आवाज सुनाई देती है। बर्फ से लदी हुई इसकी चोटी में से काफी खतरनाक आवाजें सुनाई देती है, इस तरह तरह के दावे किए जाते बैं। जिसे सुनकर ना जानें कितने लोग डर चुके है । मांउट एवरेस्ट को 15 बार पार कर चुके डैव हैन ने सबसे पहले इस खतरनाक आवाज के बारे में खुलासा किया था। उनका कहना था कि यह आवाज इतनी भयानक और तेज थी कि 20 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई देती थी। रात में लोगो को यह आवाज अच्छे से सोने भी नहीं देती थी। आखिर में एक वैज्ञानिक ने इसके पीछे का रहस्य जानने का सोचा । तो अगर आपको भी इस रहस्य को जानना है तो इस कहानी को आखिर तक पढ़ें।
वैज्ञानिकों ने की रिसर्च
ग्लोशियोलॉजिस्ट एवगेनी पोडॉल्सकी वैज्ञानिक के नेतृत्व में इस रहस्य को जानने के लिए एक टीम ने 2018 में ग्लेशियर की भूंकपीय गतिविधियों को जानने का प्रयास किया जिसमें उन वैज्ञानिकों को लगातार 3 हफ्तों तक इस माउंट एवरेस्ट की चोटी पर इतनी ठंड में रहकर, वहां पर होने वाली सारी गतिविधियों , आवाजों को रिक़ॉर्ड करके उन्हें ध्यान से सुना।
ग्लोशियर हमारा फट रहा था
माउंट एवरेस्ट पर रिसर्च करने गए डॉ पोडॉल्सकी ने कहा , वहीं पर रह कर रिसर्च करने का अपना ही एक अद्भुत अनुभव था उन्होंने कहा कि हम वहा पर लगभग 29 हजार फीट की ऊचाँई पर रह रहे थे वहां का तापमान -15 डिग्री था। वहीं पर खाना , वहीं पर सोना आदि । हम वहां पर हो रही हर एक चीज को महसूस कर पा रहे थे। हमने देखा कि हमारा ग्लोशियर बिल्कुल फट रहा था, जिसका असर ना जानें कितने लोंगो पर पड़ेगा। इसके पीछे की वजह ग्लेशियर पिघलना बताया जा रहा है। खबरों की मानें को बर्फ पिघल रहा है, जिसके कारण इस तरह की अजीब आवाजें सुनाई देती हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।