Kinnar: आपके घर में या फिर मोहल्ले में जब भी किसी बच्चे का जन्म हुआ होगा तो वहां किन्नर तो जरूर पहुंचे होंगे। बच्चे के जन्म या फिर खुशी के मौके पर जब भी किन्नर घर आते हैं तो वे पैसों की डिमांड करते हैं। आप उन्हें पैसे देना भी चाहें तो वे कई बार आपकी हैसियत से ऊपर पैसे मांग लेते हैं। आज के दौरा में किन्नर 1000-500 नहीं, बल्कि 5000 से 10 हजार तक की डीमांड करते हैं। ऐसे में अगर आप पैसे देने से इनकार कर दें या आपकी उनसे बहस हो जाए तो वे बदतमीजी पर उतर आते हैं। कई मामलों में तो किन्नर गाली गलौज भी करते हैं और तमाम लोगों के बीच आपको बेइज्जत कर वहां से चले जाते हैं।
अगर हम रेड लाइट, ट्रेनों या फिर पर्यटन स्थलों की बात करें तो यहां भी कई बार आपको किन्नर पैसे मांगते नजर आ जाते हैं। अगर आप पैसे देने में आनाकानी करें तो वे आपका आपका मूड खराब कर देते हैं। ऐसा ज्यादातर मामलों में होता है। कई बार आम आदमी उनसे पीछा छुड़ाने के लिए उनकी मांग पूरा कर भी देता है। लेकिन, उनकी बेतुकी मांगों को पूरा कर पाना संभव नहीं है। ऐसे स्थिति में अगर आप कभी फंस जाएं या आपको भी किन्नर परेशान करें तो उनसे आप नीचे दिए गए तरीकों से निपट सकते हैं।
यहां करें कॉल/ शिकायत
-ट्रेन में किन्नरों का पैसे मांगना अवैध है। रेल यात्रा के दौरान किन्नरों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़े तो आप इस पते या नंबर पर शिकायत कर सकते हैं- जनरल मैनेजर, नॉर्दर्न रेलवे हेडक्वार्टर, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली-110001, फोन 011-2338 7227, फैक्स : 011-2338 4548।
-सड़कों व घरों में किन्नरों द्वारा की जाने वाली बदतमीजी के लिए आप समाज कल्याण विभाग को सूचित कर सकते हैं। इसका पता है निदेशक, समाज कल्याण विभाग, जीएलएनएस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली गेट, नई दिल्ली-110002, फोन : 011-2331 4810, फैक्स : 011- 2371 4826।
-समाज कल्याण मंत्री, दिल्ली सरकार के इस पते पर भी आप अपनी शिकायत भेज सकते हैं- मंत्री, समाज कल्याण विभाग, सेवंथ फ्लोर, दिल्ली सचिवालय, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली-110002।
-किन्नरों की बदसलूकी से तुरंत निजात पाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 या फिर लोकल पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया जा सकतााा है।
किन्नर पैसों के लिए किसी पर दबाव नहीं बना सकते है। अगर वे ऐसा करते हैं या आपको परेशान करते हैं तो आप उनकी शिकायक ऊपर दिए गए नंबरों पर कर सकते हैं। जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनता ही नहीं किसी को जबरदस्ती परेशान करने और पैसे मांगने के जुर्म में उन्हें जेल भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Jammu University में आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे छात्र, सैन्य कर्मियों को भी मिलेगी ट्रेनिंग…जानें क्या है नया प्लान