CAREER TIPS : भारत में आजकल मेकअप कोर्स काफी डिमांड में चल रहा है । अभी के समय में मेकअप क्षेत्र में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बदलाव आ चुके है । काफी छात्र अपना करियर इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस क्षेत्र में ज्यादातर वहीं लोग जाना चाहते है, जो काफी ज्यादा क्रियेटिव होते है और लोगों के ऊपर अपनी क्रियेटिवीटी करना पसंद करते हैं । मेकअप कोर्स को भी बाकी के कोर्सो की तरह ही माना जाता है । इसमें सैलरी भी काफी अच्छी दी जाती है। अगर आप भी अपना कैरियर मेकअप कोर्स में आगे बढ़ाना चाहते है तो इस खबर को पूरा आखिरी तक पढ़ें ।
कैसे होता है एडमिशन
मेकअप कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स में है,जिसमें लड़का और लड़कियां दोंनो ही प्रवेश ले सकते है । इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का बारहवीं या दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके बाद छात्र किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान में अपना एडमिशन ले सकते हैं ।
कौन- कौन से इंस्टीटयूट कराते है यह कोर्स
वैसे तो काफी सारे निजी और प्राइवेट इंय्टीटयूट है जो मेकअप कोर्स करवाते है लेकिन किसी अच्छे जगह से यह कोर्स करने के बाद छात्रों को वहां से अच्छी प्लेसमेंट मिलने की संभावना होती है। वैसे तो काफी सारे संस्थान है जो यह कोर्स करते है लेकिन कुछ अच्छे संस्थानों के नाम नीचे दिए गए है ।
Lakme academy
Pearl Academy
Vlcc Academy
LTA स्कूल ऑफ ब्यूटी , मुंबई
राष्ट्रीय फैशन प्रोद्घोगिक संस्थान
आदि इंस्टीटयूट है जो छात्र को यह कोर्स उपलब्ध कराते है । कुछ इंस्टीटयूट केवल सेटिफ्रिकेट कोर्स उपलब्ध कराते है जबकि कुछ संस्थान इस कोर्स में डिप्लोगा भी करवाते है।
कितनी होती है फीस ?
सामान्य तौर पर मेकअप कोर्स के सेटिफ्रिकेट कोर्स की फीस 40 हजार से 60 हजार के बीच में होती है , जबकि कुछ डिप्लोमा कोर्स में इनकी फीस 80 हजार तक होती है ।
क्या काम होता है मेकअप आर्टिस्ट का
मेकअप आर्टिस्ट का असली काम लोगो के चेहरे और मेकअप प्रोडक्टस से सुंदर बनाना होता है । मेकअप आर्टिस्ट अपनी क्रियेटिविटी के चलते इंसान के चेहरे और स्टाइल को पहले से बहेतर और खूबसूरत बनाने के काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान
कहाँ लगती है इनकी जांब
जब छात्र अपना डिप्लोमा या सेटिफ्रिकेट कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद उन्हें उनके संस्थान द्वारा भी किसी अच्छी जगह पर प्लेसमेंट दिया जा सकता है या फिर काफी छात्र अपना खुद का सैलून भी खोल लेते है ।
छात्र ब़ॉलीवुड में बतौर मेकअप असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते है
किसी अच्छे मेकअप इंस्टीटयूट में भी काम कर सकते है ।
छात्र अपना खुद का भी एक सैलून खोल सकते है ।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।