Fire: इन दिनों घरों में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। खासतौर पर शहर में आग लगने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। आग लगने की घटना बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में ज्यादा घातक साबित होती है, क्योंकि यहां पर आग लगने के बाद लोग अक्सर कैद हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां आग लगने के चलते लोग इमरतों में कैद हो गए और उनकी जान चली गई।
आपने भी कई ऐसी खबरें पढ़ी होंगी की कहीं शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई तो कहीं गैस लीक होने के चलते घर में आग फैल गई। ज्यादातर मामलों में गलती लोगों की ही होती है। लोग ध्यान नहीं देते और सतर्क नहीं रहते। जिसके चलते बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
इन वजहों से घर में लगती है सबसे ज्यादा आग
शार्ट सर्किट: घरों में आग लगने के ज्यादातर मामले शार्ट सर्किट के चलते ही पेश आते हैं। इन दिनों ये एक आम कारण बन गया है। खासतौर से जब गर्मी का मौसम होता है तो बिजली पर लोड बढ़ जाता है, ऐसे में शार्ट सर्किट होना आम है। वहीं, सर्दियों में भी शार्ट सर्किट के मामले सामने आ जाते हैं। इसलिए अगर आप किसी बड़ी बिल्डिंग में रहते हैं तो खासतौर से ध्यान रखें की बिजली के लोड के हिसाब से घर की वायरिंग करवाएं या उसे बदल दें। अगर लोड बढ़ हा है तो तुरंत वायरिंग चेंज करें।
रसोई की चिमनी भी बन सकती है कारण: कई मामलों में रसोई की चिमनी भी आग का कारण बन सकती है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में बने फ्लैट्स में आपको ऐसी चिमनी देखने को मिलेगी। ये इसलिए होती है ताकि किचन के धुएं को बाहर निकाला जा सके। हालांकि, कई बार चिमनी में ब्लॉकेज आ जाती है और चिमनी आग पकड़ लेती है। इसलिए अगर आपके घर की रसोई में भी चिमनी है तो समय-समय पर उसकी जांच कराते रहें।
पूजा घर पर भी दें ध्यान: आगजनी के कई मामले ऐसे भी देखे गए हैं कि जहां आग घर में बने पूजा घर के चलते फैली। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग पूजा घर में दिया या धूप जताते हैं। कई बार इनकी वजय से भी घर में आग लग सकती है। ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया था जहां परिवार वाले पूजा घर में दीपक जला कर बाहर चले गए थे और किसी कारण से दीपक की वजह से आग पूरे घर में फैल गई और पूरे घर को खाक कर दिया। कोशिश करें कि पूजा घर में दीपक या अगरबत्ती तभी जलाएं जब आप घर में रहें। कभी भी दिया जला कर घर से बाहर न जाएं।
इन बातों पर भी दें ध्यान
अगर आप अपने घर को आग से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ साधारण से उपाय जरूर कर लें। गर्मियों के दौरान घर पर AC 24 घंटे न चलाएं। इससे घर में बिजली की तारों पर लोड बढ़ सकता है। दूसरा की एक ही प्वाइंट पर ढेर सारे प्लग न लगाएं। इससे भी शार्ट सर्किट हो सकता है। वहीं, रात में सोते वक्त गैस सिलेंडर का रेगुलेटर जरूर बंद कर दें, ताकि शॉर्ट सर्किट होने पर आग ज्यादा न फैले। वहीं, लिकेज वाले सिलेंडर का इस्तेमाल भूल कर भी न करें। इसके अलावा पावर स्विच या पॉइंटों पर धूल न जमने दें और समय-समय पर घर की वायरिंग चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2023: Digilocker पर भी छात्र चेक कर सकेंगे अपना परिणाम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स